Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Bengaluru: बाइक सवार ने पीछे लटके शख्स को सड़क पर घसीटा, देखने वालों के दहल उठे दिल

Man dragged behind a scooter in bengaluru police apprehended the driver: digi desk/BHN/ बेंगलुरू/ दिल्ली के कंझावला मामले की तरह का ही एक मामला बेंगलुरू से आया है। यहां बाइक सवार ने एक शख्स को बेहरमी सेकाफी दूर तक सड़क पर घसीटा। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह रुका। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है। दरअसल, होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास एक रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने कार में टक्कर मार दी। जब कार के ड्राइवर ने इस दुपहिया वाहन चालक को रोकना चाहा तो आरोपी बाइक सवार, अपनी बाइक के साथ ड्राइवर को घसीटता ले गया। करीब 100 मीटर के बाद दूसरे वाहन चाहकों के रोकने पर वो रुका।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्कूटर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और गोविंद राज नगर पुलिस स्टेशन में इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो की भी पुष्टि की है। आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला में भी एक कार ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा था। इस वजह से लड़की की मौत हो गई थी। यहां भी अगर बाइक सवार को आसपास के वाहन चालकों ने नहीं रोका होता, तो कार ड्राइवर की जान जा सकती थी।

About rishi pandit

Check Also

महिला ने बताईं रेवन्ना की घिनौनी करतूतें, वर्चुअल सेक्स करना चाहता था

बेंगलुरु सेक्स कांड के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायतों का दौर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *